Last Modified: नागपुर ,
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010 (14:14 IST)
लक्ष्मण के कवर के तौर पर रोहित टीम में
FILE
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहाँ 6 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए मध्मक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को चोट से जूझ रहे वीवीएस लक्ष्मण के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लक्ष्मण अब भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर रोहित को टीम में जगह दी गई है।
लक्ष्मण को पिछले माह बांग्लादेश के खिलाफ चटगाँव टेस्ट के दौरान अँगुली में चोट लगी थी, जिसके बाद वे पूरी श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे।
रोहित 2008 के श्रीलंका दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। (वेबदुनिया न्यूज)