गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता-सचिन

रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता-सचिन -
दुनिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन का घर कहे जाने वाले एडीलेड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि वे सर डॉन के घरेलू मैदान पर बड़ा स्कोर बनाने का पक्का इरादा लेकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

सचिन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि वे यहाँ पर शतक जमाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा-मैं जानता था कि एडिलेड मेरे लिए अब तक बहुत खास नहीं रहा है। इसलिए मैं यहाँ पर बड़ा स्कोर बनाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ था जो कि सर डॉन का घरेलू मैदान भी है। सचिन ने 124 रन की अपनी नाबाद पारी के दौरान टेस्ट करियर का 39वाँ शतक पूरा किया।

हालाँकि सचिन ने कहा कि वे बल्लेबाजी करते समय इसके बारे में नहीं सोच रहे थे। उन्होंने कहा- जब मैं खेलने लगा तो मेरे दिमाग में रिकॉर्ड की बातें नहीं थीं। मैं तो बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। बहरहाल मैं यहाँ पर शतक बनाकर काफी खुश हूँ। सचिन इस दौरे पर अब तक दो शतक और दो अर्द्धशतक जमा चुके हैं।

हालाँकि सचिन ने आज धीमी शुरुआत की थी और थोड़ा वक्त बीतने के बाद लय पकड़ी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बल्ले पर गेंद के सही ढंग से आने पर आपका आत्म विश्वास खुद ही बढ़ जाता है। मैं भी उस पल का इंतजार कर रहा था और जब मुझे ऐसा मौका मिला तो फिर मैंने उसका पूरा इस्तेमाल किया।

सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हरेक बार मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरते समय दर्शकों ने खड़े होकर जिस तरह स्वागत किया है, वह निश्चित रूप से बहुत ही भावुक करने वाला पल होता है। उनसे मिले इस सम्मान से मेरा यह दौरा बहुत ही खास बन गया है।

दरअसल सचिन को आखिरी बार अपनी जमीन पर खेलते देखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का एक बड़ा समूह स्टेडियम तक खिंचा चला आ रहा है। ये दर्शक न केवल उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं बल्कि हरेक बार उनके मैदान में उतरते समय खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं।