Last Modified: दुबई। ,
शनिवार, 3 जुलाई 2010 (17:34 IST)
मिताली, झूलन आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष पर
भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शनिवार को जारी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सूची में चोटी पर चल रही है।
इंग्लैंड की क्लेयर टेलर के पास हालाँकि मिताली को शीर्ष से हटाने का मौका है जिनकी टीम को पहले एक मैच में ऑयरलैंड जबकि इसके बाद पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सामना करना है। वह फिलहाल बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और झूलन के बीच केवल 65 अंक का अंतर है। ब्रंट की टीम की साथी हाली कोलविन, निकी शाह और लारा मार्श क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर चल रही हैं।
ऑलराउंडरों की एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की शैली निशके चोटी पर चल रही हैं। (भाषा)