भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर गुरुवार को यहाँ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान अपने ओवर निर्धारित समय में पूरे नहीं करने के कारण जुर्माना किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार दोनों टीमों ने इस मैच में निर्धारित समय में एक ओवर कम डाला। इस कारण खिलाड़ियों पर मैच फीस की पाँच प्रतिशत और दोनों कप्तानों के खिलाफ इसकी दोगुनी रकम का जुर्माना किया गया।
आईसीसी के मैच रेफरी रोशन महानामा ने दोनों कप्तानों भारत के महेन्द्रसिंह धोनी और पाकिस्तान के शोएब मलिक से बातचीत करने के बाद जुर्माने के बारे में फैसला किया।
पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 322 रन मैच की आखिरी से पहले वाली गेंद पर बना कर विजय हासिल की। उसके गेंदबाजों ने 31 वाइड समेत 41 अतिरिक्त रन दिए। भारतीय गेंदबाजों ने भी 16 वाइड गेंदें डाली।