बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शनिवार, 1 नवंबर 2008 (18:34 IST)

भारत के खिलाफ बेहतर स्थिति में पाक

इंतिखाब आलम
पाक क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच इंतिखाब आलम का मानना है कि भारत के लगातार क्रिकेट खेलने से पाकिस्तान को इन दोनों टीमों के बीच अगले साल जनवरी की शुरुआत में होनी वाली टेस्ट श्रृखंला में फायदा मिल सकता है।

इस साल एक भी टेस्ट नहीं खेलने वाले पाकिस्तान को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है।

इंतिखाब ने कहा इस साल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने और कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से हमें भारत के खिलाफ एक तरह से फायदा हो सकता है।

उन्होंने कहा मैं इसे इस तरह देखता हूँ कि भारतीय टीम चोटी की टीमों के खिलाफ लगातार क्रिकेट खेलने के बाद पाकिस्तान आएगी और हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनके खिलाड़ी थके हुए होंगे। इसके विपरीत हमारे खिलाड़ी तरोताजा होंगे और टेस्ट क्रिकेट खेलने को बेताब होंगे और यह हमारे पक्ष में हो सकता है।