बीसीसीआई की विशेष बैठक तीन जुलाई को
बीसीसीआई ने आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी द्वारा सौंपे गए तीन कारण बताओ नोटिस के जवाबों पर विचार-विमर्श करने के लिए तीन जुलाई को आमसभा की विशेष बैठक बुलाई है।बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि मोदी के जवाबों पर विचार-विमर्श करने के लिए बोर्ड ने मुंबई में तीन जुलाई को आम सभा की विशेष बैठक बुलाई है।आईपीएल के तीसरे सत्र के फाइनल के तुरंत बाद मोदी को इस टी20 लीग के अध्यक्ष और आयुक्त पद से निलंबित कर दिया गया था और साथ ही उन्हें तीन कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे। मोदी के उपर इस लीग के आयोजन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।मोदी ने पहले कारण बताओ नोटिस का 15 हजार पन्नों में जवाब दिया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क के ईमेल के आधार पर बोर्ड ने मोदी को दूसरा कारण बताओ नोटिस भेजा जिसका उन्होंने 24 पेज का जवाब दिया। इस नोटिस पर उन पर इंग्लैंड में कुछ काउंटी के साथ मिलकर बागी ट्वेंटी-20 लीग शुरू करने का आरोप लगा था।तीसरा और अंतिम नोटिस थिएटर अधिकार और आईपीएल 3 मैचों में गेंदों के बीच में 150 सेकेंड के व्यावसायिक स्लॉट को लेकर अनियमितताएँ बरतने को लेकर भेजा गया था जिसका जवाब मोदी ने कुछ दिन पहले 50 पेजों में दिया था। (भाषा)