गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पोंटिंग ने शीर्ष क्रम को लताड़ा
Written By वार्ता

पोंटिंग ने शीर्ष क्रम को लताड़ा

Ponting angry with the top order | पोंटिंग ने शीर्ष क्रम को लताड़ा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के हाथो तीसरे वनडे में 25 रनों की हार का ठीकरा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर फोड़ा है।

पोंटिंग ने गुरुवार को मैच की समाप्ति के बाद कहा कि शीर्ष क्रम की असफलता ने हमें शर्मशार किया। हमारे बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों के सामने हाथ खड़े कर दिए।

उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी भूमिका समझने की जरूरत है और उसी के अनुसार प्रदर्शन करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँच वनडे मैचों की सिरीज जीत लेता है तो वह वनडे में एक नंबर की पोजीशन पर पहुँच जाएगा, लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया सिरीज में 2-1 से पिछड़ गया है।

पोंटिंग ने कहा कि पिछले दो मैचों में हमने केवल कुछ खिलाड़ियों को ही मैच जीतने का दारोमदार दे दिया, लेकिन हमारे सभी बल्लेबाजों को रन बनाने की दरकार है। हमें बतौर टीम एक बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। हमें विश्वास है कि हम पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले चौथे वनडे को जीतेंगे।