• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma directs NCA to issue fitness certificate to MD Shami
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (18:40 IST)

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

हम कोई जोखिम नहीं लेने वाले, एनसीए शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करे: रोहित

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर - Rohit Sharma directs NCA to issue fitness certificate to MD Shami
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) मोहम्मद शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने जोर दिया कि जब तक वे शमी की स्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते तब तक मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस तेज गेंदबाज को उतारने का जोखिम नहीं उठाएंगे।

शमी ने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट से वापसी की और उन्हें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में चुना गया है।रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उनके बारे में बात करे। वह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी है, जहां वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। उन लोगों को ही आकर हमें किसी तरह की अपडेट देने की जरूरत है।’’


एडीलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के बाद रोहित ने खुलासा किया था कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय शमी के घुटनों में सूजन आ गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वह स्वदेश में बहुत क्रिकेट खेल रहा है। लेकिन उसके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायतें हैं। इसलिए हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी यहां आए और फिर मैच के बीच में बाहर हो जाए। आप जानते हैं कि जब ऐसा होता है तो क्या होता है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘इसलिए हम ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। जब तक हम शत प्रतिशत, दो सौ प्रतिश्ता सुनिश्चित ना हों, हम कोई जोखिम नहीं लेंगे।’’

पिछली बार नवंबर 2023 में एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय शमी टखने की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी।न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई।

रोहित ने कहा कि अगर शमी पूरी तरह से फिट हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं।उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, दरवाजा खुला है। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक होकर खेल सकते हैं तो हमें उनका स्वागत करने में खुशी होगी।’’


पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने PTI (भाषा) को बताया था कि शमी को खुद लगता है कि वह अभी लाल गेंद के क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘सूजन आ-जा रही है। वह खुद भी अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके बाद वह प्रति मैच कम से कम तीन स्पैल और 10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें
टूर्नामेंटों में ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टीम भेजने के बारे में सीएसी से बात कर रहा हूं: रोहन जेटली