• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पाकिस्तान 82 रनों से विजयी

पाकिस्तान 82 रनों से विजयी -
शाहिद अफरीदी और सईद अजमल की कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 'करो या मरो' के मुकाबले में नीदरलैंड्‍स को 82 रन से हराकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में प्रवेश कर लिया।

जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्‍स की टीम 17.3 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर चार और अजमल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके साथ ही ग्रुप बी से इंग्लैंड और पाकिस्तान अगले चरण में पहुँच गए जबकि पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाला नीदरलैंड्‍स बाहर हो गया। पाकिस्तान को सुपर आठ में पहुँचने के लिए यह मैच 25 रन से अधिक के अंतर से जीतना था। इंग्लैंड ने इस ग्रुप के अन्य मैच में पाकिस्तान को हराया था।

इससे पहले शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पाँच विकेट पर 175 रन बनाए। कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कामरान अकमल (41), शोएब मलिक (30) और मिसबाह उल हक (नाबाद 31) के अलावा कप्तान यूनिस ने खुद 20 गेंद में 36 रन की उपयोगी पारी खेली।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अकमल और सलमान बट (18) ने ऑस्ट्रेलिया में जन्में नीदरलैंड्‍स के तेज गेंदबाज डर्क नानेस के खिलाफ शुरूआती ओवर संभलकर खेले। लेकिन दूसरे गेंदबाजों के सामने उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। दोनों ने 38 रन की साझेदारी की। रियान टेन डोशेट ने पाँचवें ओवर में बट को आउट करके इस भागीदारी को तोड़ा।

अकमल और मलिक ने कोई दबाव लिए बिना रनगति को बढ़ाए रखा। अकमल ने पीटर बोरेन को एक छक्का लगाया और टेन डोशेट की गेंद को भी सीमा के पार पहुँचाया। सीलार ने उसकी पारी का अंत किया।

मलिक को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। बोरेन ने उन्हें पवेलियन भेजा। यूनिस और मिसबाह पर अब रन बनाने की जिम्मेदारी आ पड़ी।

यूनिस ने टेन डोशेट को मिडविकेट के ऊपर पहला छक्का लगाया और सीलार को एक ही ओवर में दो छक्के जड़ डाले। शाहिद अफरीदी काफी जल्दबाजी में दिखे और नानेस को एक छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मिसबाह ने टीम को 175 रन के पार पहुँचाया।
पाकिस्तान-नीदरलैंड्‍स मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड