मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी

क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड के संक्षिप्त दौरे से बिना कोई मैच खेले गुरुवार सुबह स्वदेश लौट आई।

पाकिस्तान को इस दौरे में स्कॉटलैंड और भारत के खिलाफ दो एक-दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलने थे लेकिन दोनों ही मैच वर्षा के कारण कोई गेंद फिंके बिना रद्द हो गए।

कप्तान शोएब मलिक और टीम के 8 अन्य सदस्य गुरुवार सुबह लाहौर के अलमा इकबाल अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे।

स्वदेश लौटने वाले अन्य खिलाड़ियों में अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद समी, उमर गुल, फवाद आलम, राव इफ्तिखार अंजुम, शाहिद आफरीदी और सलमान बट्ट शामिल हैं।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता के अनुसार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, कामरान अकमल, यासिर हमीद, इमरान नजीर और टीम मैनेजर तलत हुसैन अभी कुछ समय और इंग्लैंड में रुके रहेंगे जबकि यूनुस खान इंग्लैंड में अपनी काउंटी टीम के साथ जुड़ जाएँगे।