सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , गुरुवार, 28 जून 2007 (21:03 IST)

पवार 2010 में आईसीसी अध्यक्ष बनेंगे

अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड परिषद शरद पवार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि उसके अध्यक्ष शरद पवार 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख बनेंगे।

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि आईसीसी के अगले अध्यक्ष को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। हमें इस बात की खुशी है कि इस मसले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।

उन्होंने कहा कि हम इस बात से प्रसन्न हैं कि जब 2011 में भारतीय उप-महाद्वीप में विश्वकप का आयोजन होगा उस समय पवार आईसीसी के अध्यक्ष होंगे।

इस मामले पर हुए समझौते के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड मार्गन जुलाई 2008 से दो साल के लिए आईसीसी के प्रमुख बनेंगे। इसके बाद दो वर्ष के लिए आईसीसी के प्रमुख का पद पवार के पास रहेगा।

इस बारे में आधिकारिक घोषणा इसी हफ्ते लंदन में किए जाने की संभावना है, जहाँ आईसीसी के पदाधिकारी परिषद की शुक्रवार को होने वाली सालाना बैठक के सिलसिले में मौजूद हैं।

मार्गन के आईसीसी अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड 2009 में 20-20 विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। वर्ष 2011 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश में आयोजित किया जाएगा।