सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. नासिर हुसैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (01:56 IST)

नासिर हुसैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Protests against Nasser Hussain | नासिर हुसैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की भारतीय खिलाड़ियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर गहरा रोष प्रकट करते हुए फिरोजशाह कोटला मैदान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी 'नासिर हुसैन को कमेंटरी टीम से बाहर करो' और 'नासिर हुसैन शेम-शेम...' के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि हुसैन अपने शब्द वापस लेकर भारतीय खिलाड़ियों से माफी मांगे।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राजेश भारद्वाज ने कहा जिस पार्थिव पटेल पर हुसैन ने अभद्र टिप्पणी की, उसी पार्थिव ने पहले वनडे में 95 रन बनाकर हुसैन को करारा जवाब दिया।

फिरोजशाह कोटला के बाहर प्रदर्शन कर रहे खेल प्रेमियों ने कहा इंग्लैंड ने पिछले 25 साल में भारत में कोई सिरीज नहीं जीती है लेकिन हमने उनके किसी खिलाडी को कभी गधा नहीं कहा..तो फिर हुसैन को ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार किसने दे दिया?

भारद्वाज ने कहा कि हुसैन ने ऐसी टिप्पणी कर क्रिकेट की गरिमा को गिराया है और करोड़ों भारतीय खेल प्रमियों को ठेस पहुंचाई है। बीसीसीआई को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए। (वार्ता)