• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (18:36 IST)

धोनी करें साल भर इंतजार- चैपल

धोनी करें साल भर इंतजार- चैपल -
पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि सचिन तेंडुलकर के बाद टेस्ट कप्तानी की दौड़ में दूसरे नंबर पर चल रहे महेंद्रसिंह धोनी को यह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार होने से पहले कम से कम एक साल का समय दिया जाना चाहिए। तेंडुलकर ने आज टेस्ट कप्तानी की पेशकश ठुकरा दी है।

चैपल ने कहा कि धोनी एक दिवसीय और ट्वेंटी-20 में टीम का नेतृत्व कर काफी कुछ सीख रहे हैं और वह अगले 12 महीने में टेस्ट कप्तानी के लिए लिए तैयार हो जाएँगे।

उन्होंने टाइम्स नाऊ चैनल से कहा वह (धोनी) सीमित ओवरों के खेल में अपनी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन तीनों (टेस्ट वनडे और ट्‍वेंटी-20) की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार होने से पहले उसे शायद अगले 12 या फिर ज्यादा महीने का समय दिया जाना चाहिए।

धोनी ने ट्‍वेंटी-20 और वनडे में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ता इस 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते, इसलिए उन्होंने तेंडुलकर को टेस्ट कप्तानी सौंपने का मन बनाया था। राहुल द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ दी थी।

तेंडुलकर ने इससे पहले दो बार कप्तानी का जिम्मा संभाला है लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली है। उनकी अगुवाई में टीम ने 25 टेस्ट में से केवल चार में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

धोनी ने युवा ब्रिगेड की अगुवाई में भारत को दक्षिण अफ्रीका में ट्‍वेंटी-20 विश्व कप खिताब दिलाया। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पाँच मैचों की श्रृंखला तक 12 वनडे के लिए कप्तान चुना गया। पाकिस्तान के साथ पाँच वनडे मैचों की श्रृंखला के बाद तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।

चैपल ने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरा बतौर क्रिकेटर और कप्तान के रूप में उसे समाप्त कर देगा। टेस्ट कप्तान के अलावा भारतीय टीम के पास पूर्णकालिक कोच भी नहीं है।