• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: लीसेस्टर (एजेंसियाँ) , रविवार, 5 अगस्त 2007 (15:18 IST)

द्रविड़, गंभीर के अर्धशतक

द्रविड़, गंभीर के अर्धशतक -
भारत और श्रीलंका-ए के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। दूसरे दिन भारत ने गौतम गंभीर और कप्तान राहुल द्रविड़ की ठोस पारियों की बदौलत पहली पारी 5 विकेट पर 238 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका-ए ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 112 रन बना लिए थे।

श्रीलंकाई टीम की कुल बढ़त 140 रन हो चुकी है। इस समय माइकल वैंडार्ट (61) के साथ एम. परेरा (48) विकेट पर मौजूद थे। दोनों अभी तक 110 रनों की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। श्रीलंका-ए को एकमात्र झटका उदावते के रूप में लगा। उन्हें ईशांत शर्मा ने लक्ष्मण के हाथों कैच कराया।

इससे पूर्व सुबह भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर मात्र दो रन से अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने गौतम गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। बाएँ हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने सात चौकों की मदद से 67 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौटे। कप्तान द्रविड़ ने 6 चौकों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। उन्होंने गेंदबाजों को अभ्यास का और अधिक मौका देने के लिए पारी 238 के स्कोर पर घोषित कर दी। युवराजसिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका-ए ने पहली पारी में 266 रन बनाए थे। इस तरह उसे 28 रन की बढ़त मिली। गंभीर के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद महेन्द्रसिंह धोनी को युवराज और वीवीएस लक्ष्मण पर तरजीह देते हुए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया, लेकिन वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें केडी प्रसाद ने बोल्ड आउट किया। लक्ष्मण भी 14 रन ही बना सके और हेरथ की गेंद पर प्रसाद के हाथों लपके गए।