• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

दिल्ली की कमान संभालेंगे मिन्हास

दिल्ली कप्तान मिथुन मिन्हास
फार्म में चल रहे बल्लेबाज मिथुन मिन्हास को 26 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति की बैठक में मिन्हास को कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया बैठक में दिल्ली में होने वाले रणजी वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम भी चुनी गई।

टीम : मिथुन मिन्हास (कप्तान), आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, मयंक तहलान, अदित्य जैन, रजत भाटिया, गौरव छावड़ा, सुमित नरवाल चैतन्य नन्दा, आशिष नेहरा, पुनीत बिष्ट अमित भंडारी, मनत शर्मा, सुहैल शर्मा, परविंदर अवाना। कोच-विजय दहिया, मैनेजर- डॉ. एसएस सरीन राज।