शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंट किट्स , बुधवार, 23 जून 2010 (11:40 IST)

दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टेस्ट ड्रॉ

दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टेस्ट ड्रॉ -
दक्षिण अफ्रीका और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच जारी श्रृंखला का दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया।

मैच के पाँचवें और अंतिम दिन जैक कैलिस के नाबाद 62 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 235 रन बनाकर घोषित कर दी लेकिन मैच का परिणाम नहीं निकलते देख दोनों टीमों के कप्तान चायकाल से एक घंटे बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 163 रनों से जीता था और वह श्रृंखला में 1-0 से आगे है। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार को बारबडोस के केनसिंग्टन ओवल में शुरू होगा।

मैच खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने पिच को टेस्ट मैच के लिहाज से खराब बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे विकेट की उम्मीद नहीं थी।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 543 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 546 रन बनाए थे। तभी इस मैच का ड्रॉ होना तय हो गया था। (भाषा)