• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

ड्रॉ मैच में वैंडॉर्ट का शतक

ड्रॉ मैच में वैंडॉर्ट का शतक -
भारत और श्रीलंका 'ए' के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच तीसरे और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज माइकल वैडॉर्ट के शतक की बदौलत दूसरी पारी 7 विकेट पर 265 पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 55 ओवर में 294 का लक्ष्य दिया।

मैच समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट पर 187 रन बनाए थे। इस समय गौतम गंभीर 53 और रमेश पोवार 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दोनों टीमों ने 60-60 ओवर खेलने का निर्णय लिया था लेकिन श्रीलंका ने भोजनकाल के 15 मिनट बाद तक पारी घोषित नहीं की। भारत के लिए महेन्द्रसिंह धोनी का बल्ले से फॉर्म फिर चिंता का कारण रहा। वे एक रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक (9) आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।

उन्हें वेलेगेडरा ने आउट किया। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे युवराजसिंह (33) और वसीम जाफर ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। जाफर 55 रन बनाकर हैरथ की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। गौतम गंभीर 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले वैडॉर्ट ने 18 चौकों की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने दिलरूवान परेरा (49) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। वैंडॉर्ट ने तीसरे विकेट विकेट के लिए कप्तान थिलन समरवीरा (24) के साथ 81 रन जोड़े।