गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डेयरडेविल्स के लिए जीत जरूरी

डेयरडेविल्स के लिए जीत जरूरी -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद मुंबई इंडियंस अब आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मंगलवार को इत्मीनान से खेलेगी, जबकि गौतम गंभीर की टीम को यह मैच हर हालत में जीतना होगा।

मेजबान टीम पर कोई दबाव नहीं है। वहीं दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बाकी तीन में से दो मैच जीतने हैं।

मुंबई को उसी के मैदान पर हराना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन कल हारने की दशा में दिल्ली को अगले दोनों मैच किसी भी सूरत में जीतने होंगे और वह इस स्थिति से बचना चाहेगी।

मुंबई जीत की लय को बरकरार रखते हुए अंतिम चार में पहुँचना चाहता है। लगातार मैच जीतने के बाद चेन्नई से हारने वाली सचिन तेंडुलकर की टीम ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स को हराने से पहले लगातार दो मैच गँवाए थे।

दिल्ली के पास भारत की सलामी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग, गंभीर हैं, जिन्होंने अभी तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच तैयार करने में एक सप्ताह से अधिक लगा है। इस विकेट से स्पिनरों को ज्यादा टर्न मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं भीषण गर्मी और आद्रता मेहमान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

दिल्ली के लिए सबसे अहम तेंडुलकर को सस्ते में आउट करना होगा, लेकिन इस चैम्पियन बल्लेबाज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह आसान नहीं लगता। मुंबई के पास शिखर धवन, अंबाती रायडु और सौरभ तिवारी जैसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। तेंडुलकर ने इसीलिए रविवार को रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद इस बात से इंकार किया था कि टीम काफी हद तक उन पर निर्भर है।

उन्होंने कहा कि टी-20 मैचों में लगातार अच्छा खेल पाना मुश्किल है। किरोन पोलार्ड ने 25 रन तेजी से बनाए और यूसुफ पठान का विकेट भी लिया। टीम में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)