टी-20 में नहीं खेल सकेंगे शोएब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अब राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप खेलने से रोक दिया है।पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद क्रिकेट संघ को बता दिया है कि यदि शोएब 10 से 12 दिन आराम की चिकित्सकों की सलाह के बावजूद खेलते हैं तो यह उनके केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन होगा।पिछले सप्ताह फिटनेस कारणों से टीम से बाहर किए गए शोएब राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में इस्लामाबाद की कप्तानी करने वाले थे।इस्लामाबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शकील शेख ने बताया बोर्ड ने हमें शोएब की मेडिकल रिपोर्ट और केंद्रीय अनुबंध की प्रति भेजी है, जिसमें कहा गया है कि चिकित्सकों की सलाह को अनदेखा करके खेलने वाले खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।शोएब कल रात एक कार्यक्रम में कराची में थे, लेकिन उन्होंने इस मसले पर बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने हालाँकि स्वीकार किया कि टी-20 विश्व कप से बाहर होना निराशाजनक है।