Last Modified: कोलकाता (वार्ता) ,
बुधवार, 5 मार्च 2008 (20:47 IST)
घर पहुँचने पर श्रीवत्स का जोरदार स्वागत
कुआलालम्पुर में हाल में अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी का आज अपने घर लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय गोस्वामी ने कहा कि इस समय मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। विश्व चैम्पियन बनना वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में अपने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में खिताबी जीत समूची टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा थी1
श्रीवत्स के पिता ने अपने बेटे के विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है1 उसने समूचे बंगाल को गौरवान्वित किया है1 वह हमेशा से क्रिकेट के प्रति समर्पित खिलाड़ी रहा है और ताजा उपलब्धि तो बस शुरुआत ही है। इस बीच अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए श्रीवत्स के घर के बाहर प्रशंसकों का ताँता लगा रहा1
गौरतलब है कि भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के गत रविवार को खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 12 रन से हराकर खिताब जीत लिया था। टूर्नामेंट के दौरान श्रीवत्स गोस्वामी ने कई मैचों में ठोस पारियाँ खेलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।