माइक गैटिंग और ह्यूज मोरिस को शोफील्ड रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश क्रिकेट में महत्वपूर्ण पद प्रदान किए गए हैं।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि ग्लेमोर्गन के पूर्व कप्तान मोरिस इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक होंगे और एशेज में जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान गैटिंग प्रथम श्रेणी और गैर पेशेवर क्रिकेट के विकास पर नजर रखेंगे।
इसके साथ ही क्लेयर कोनर ने महिला क्रिकेट प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने वाले गिल मैककानवे से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कार्यकारी प्रमुख डेविड कोलियर ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि ह्यूज माइक और क्लेयर ने तीनों पद स्वीकार कर लिए हैं।
शोफील्ड की रिपोर्ट इग्लैंड के वर्ष 2006-07 एशेज सिरीज और विश्व कप में हार के बाद तैयार की गई थी। गैटिंग रिपोर्ट की 19 सिफारिशों के अनुसार कार्य करेंगे, जिसमें इंग्लैंड की टीम के कार्यक्रम और काउंटी के बीच सहयोग सुधारना शामिल है।