सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 6 सितम्बर 2011 (16:18 IST)

गूच इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे

गूच इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे -
पिछले दो साल से सलाहकार के तौर पर टीम से जुड़े पूर्व कप्तान ग्राहम गूच कर अब इंग्लैंड का पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच बनना तय है। ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार गूच एसेक्स में अपने पद से इस्तीफा देंगे और पूर्णकालिक कोच के तौर इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एंडी फ्लावर जब से गूच को पार्ट टाइम बल्लेबाजी कोच के तौर पर इंग्लैंड के टीम प्रबंधन में लाये तब से उन्होंने खुद को सहयोगी स्टाफ का महत्वपूर्ण सदस्य साबित किया है। उनका पद अब भी पूर्णकालिक बनाया जाएगा और गूच इस सत्र के आखिर में एसेक्स के बल्लेबाजी कोच पद से हट जाएंगे।’

इसके अनुसार, ‘गूच टीम के साथ मुख्य रूप से टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम से जुड़े रहेंगे। उनका पूर्णकालिक कोच के तौर पर पहला दौरा संयुक्त अरब अमीरात का होगा जहां इंग्लैंड को अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।’ (भाषा)