• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जोहानसबर्ग (वार्ता) , सोमवार, 12 नवंबर 2007 (19:06 IST)

खराब बल्लेबाजी के कारण हारे-विटोरी

खराब बल्लेबाजी के कारण हारे-विटोरी -
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले क्रिकेट टेस्ट में मिली रिकॉर्ड हार के लिए पहली पारी के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है।

विटोरी ने 358 रन की रिकॉर्ड पराजय के बाद कहा कि हमने मैच में अच्छी शुरुआत की थी। शेन बांड और क्रिस मार्टिन ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन पहली पारी में सस्ते में निपटा दिया था और उस समय हम काफी मजबूत स्थिति में थे।

उन्होंने कहा ‍‍कि पहली पारी में हमने काफी खराब बल्लेबाजी की और सिर्फ 118 रन पर लुढ़क गए। इसके साथ ही मैच पर से हमारी पकड़ खत्म हो गई और यहीं से हमारे लिए परिस्थितियाँ भी खराब होनी शुरू हो गई। हमारे दो गेंदबाज चोटिल हो गए जिससे दूसरी पारी में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई।

तेज गेंदबाज शेन बांड चोटिल होने के कारण शेष दौरे से बाहर हो गए हैं जबकि मध्यम तेज गेंदबाज जैकब ओरम का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण खेलना संदिग्ध है। कप्तान ने कहा कि मध्यम तेज गेंदबाज काइल मिल्स और बल्लेबाज जैमी होव को टीम में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड से बुलाया गया है।

विटोरी ने कहा कि मिल्स और होव को बुलाया गया है लेकिन क्या वह दूसरे टेस्ट के लिए समय से पहुँच पाएँगे, हमें यह देखना है। दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में शुक्रवार से शुरू हो रहा है।