• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , सोमवार, 28 जनवरी 2008 (14:09 IST)

केंद्रीय अनुबंध खोने से निराश हैं शोएब

केंद्रीय अनुबंध खोने से निराश हैं शोएब -
पीसीबी का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के बावजूद चुप्पी साधने वाले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इससे काफी निराश है और उन्हें लगता है कि भारतीय दौरे पर ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद भी उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 जनवरी को 15 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा की थी, जिसमें शोएब को जगह नहीं दी गई है। इसके लिए उनके फिट न होने और पिछले साल उनकी खराब फॉर्म को कारण बताया गया है।

शोएब के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह बोर्ड के फैसले से काफी निराश हैं और उन्हें लगता है कि भारत के हालिया दौरे पर ठीक ठाक प्रदर्शन के बाद भी उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया।

एक सूत्र ने कहा बोर्ड ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मोहम्मद आसिफ को केवल ट्वेंटी-20 विश्व कप और पिछले साल कुछ ही मैच खेलने के बावजूद 'ए' श्रेणी में ही रखा है। शोएब को लगता है कि बोर्ड उन्हें निशाना बना रहा है।

एक सूत्र ने बताया कि टीम के ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनर ने शोएब की ट्रेनिंग आदतों के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी और हो सकता है कि इसका पीसीबी के फैसले पर असर पड़ा हो।