गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (16:43 IST)

ईसीबी का आईसीएल के खिलाफ कड़ा रुख

ईसीबी का आईसीएल के खिलाफ कड़ा रुख -
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने चेतावनी दी है कि अगर किसी काउंटी ने अपने खिलाड़ियों को इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने की इजाजत दी तो उसे निष्कासित कर दिया जाएगा।

ईसीबी पहले ही कह चुका है कि आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी जाएगी। उसकी ताजा चेतावनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रति उसके समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

आईसीएल को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली है। इसके जवाब में बीसीसीआई अगले साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल शुरू कर रहा है।

अब तक इंग्लैंड के सिर्फ दो खिलाड़ियों पाल निक्सन और डैरेन मैडी ने आईसीएल के साथ अनुबंध किया है, लेकिन आयरलैंड के दो खिलाड़ी बायड रैंकिन . वारविकशायर . और निएल ओ ब्रायन . नार्थेम्पटनशायर . भी इसमें शामिल हुए हैं।

इस बीच इंग्लैंड के प्रोफेशनल क्रिकेटर संघ के वकील इयान स्मिथ ने ईसीबी के रुख पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि आईसीएल मामले पर ईसीबी कुछ ज्यादा ही आगे बढ़कर बीसीसीआई का समर्थन कर रहा है।