• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (18:10 IST)

ईशांत और रोहित विज्ञापन में

सौरव गांगुली राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम में आ रहे बदलावों के बीच शीतल पेय कंपनी पेप्सी ने दो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली तथा राहुल द्रविड़ की अपने विज्ञापन से छुट्टी करके उनकी जगह युवा खिलाड़ी ईशांत शर्मा तथा रोहित शर्मा को लेने का फैसला किया है।

कंपनी ने सचिन तेंडुलकर के बारे में अभी चुप्पी साध रखी है। पेप्सीको इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विपणन कोला) संदीपसिंह अरोड़ा ने कहा कि हम समय समय पर सितारों की सूची की समीक्षा करते हैं और परिस्थिति के अनुसार तथा जिसे हम उचित मानते हैं उसे चुनते हैं।

उन्होंने कहा कि जहाँ तक क्रिकेटर रोहित शर्मा तथा ईशांत शर्मा का सवाल है वे निश्चित रूप से सूची में हैं क्योंकि उनकी आक्रामकता एवं रवैया पेप्सी की ब्रांड इमेज को परिलक्षित करते है। एक सवाल के जवाब में अरोड़ा कहा कि अगर आप द्रविड़ और गांगुली की बात करेंगे तो वे अब सूची में नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि गांगुली तथा द्रविड़ की भारतीय वनडे टीम से छुटटी हो चुकी है जबकि तेंडुलकर अभी वनडे टीम में हैं। अरोड़ा ने इस बारे में कहा कि इस समय उनके बारे में बात करना अनुचित होगा। ईशांत एवं रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।