• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शनिवार, 4 अगस्त 2007 (18:02 IST)

आसिफ ने आईसीएल की पेशकश ठुकराई

आसिफ ने आईसीएल की पेशकश ठुकराई -
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) की दस करोड़ रुपए की पेशकश ठुकरा दी है, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने लीग में खेलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

आसिफ ने कहा कि आईसीएल के आयोजकों ने तीन साल के अनुबंध के लिए शुरुआत में उन्हें सात करोड़ रुपए की पेशकश की थी, जिसे बढ़ाकर उन्होंने दस करोड़ रुपए कर दिया था।

आसिफ ने डेली एक्सप्रेस से कहा कि मैं आज जो भी हूँ पाकिस्तान की वजह से हूँ और देश के लिए खेलने से बड़ा कुछ भी नहीं है। मैं निजी लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि अभी मैं ट्वंटी-20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हूँ। इंडियन क्रिकेट लीग मुझे भटकाने का प्रयास था, जो खत्म हो गया है।

अफरीदी ने हालाँकि कहा कि वे अब भी आईसीएल आयोजकों की नौ करोड़ रुपए की पेशकश पर विचार कर रहे हैं और इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए कुछ वक्त चाहते हैं।