मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आगे भी लय बनाए रखने की जरूरत:द्रविड़

आगे भी लय बनाए रखने की जरूरत:द्रविड़ -
भारत दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वापसी करने के लिए भले ही अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है लेकिन स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि आधा काम पूरा हो गया है और न्यूजीलैंड को जीत से वंचित रखने और ड्रॉ सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को भी इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

द्रविड़ (62) ने गौतम गंभीर (नाबाद 102) के साथ 133 रन की साझेदारी करके भारत को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सचिन तेंडुलकर (नाबाद 58) ने गंभीर के साथ 89 रन जोड़कर भारत की ड्रॉ की आशाएँ बढ़ा दी।

द्रविड़ ने कहा कि भारत ने हालाँकि आज अच्छा खेल दिखाया लेकिन अभी केवल आधा काम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें आज और कल बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत थी। हमने आधा काम कर दिया है और हमें आशा है कि कल भी हमारे लिए अच्छा दिन रहेगा।

उन्होंने कहा आशा है कि पहले सत्र में हमारी बल्लेबाजी अच्छी रहेगी। वेलिंगटन जाने से पहले उन्हें लगातार 270 ओवर करवाना आदर्श स्थिति रहेगी। तीन दिन बाद मैदान पर उतरना उनके लिए आसान नहीं होगा।

द्रविड़ ने अपने साथियों को भी आगाह किया कि कीवी पहले सत्र में ही जीत की नींव रखना चाहेंगे।
द्रविड़ ने कहा कि हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड पहले दो घंटे में हम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा क्योंकि तभी उनके पास मौका रहेगा। उन्होंने कड़ा मुकाबला किया और वे अपनी तरफ से कड़ा प्रयास करेंगे। इसको लेकर हमें चिंतित होना चाहिए। हमने आज जो मानसिक अनुशासन दिखाया, वही कल भी दिखाने की जरूरत है।

गंभीर की एकाग्रता कौशल और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता की द्रविड़ ने जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिन भर बल्लेबाजी करने के लिए गंभीर प्रशंसा का पात्र है। उसने जज्बा दिखाया। करियर के शुरू में इस तरह की पारी उनके करियर के लिए बहुत अहम साबित होगी।

उन्होंने कहा कि गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट के इस तरह के दिन से काफी कुछ सीखा होगा। इससे उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ा होगा कि वह परिस्थितियों को समझते हैं और उसके अनुरूप खेल सकते हैं।

गंभीर को अपनी 434 मिनट की पारी के दौरान दो बार फिजियो की मदद लेनी पड़ी लेकिन द्रविड़ ने कहा कि बाएँ हाथ यह बल्लेबाज थक जरूर गया है लेकिन आज पाँचवाँ टेस्ट शतक जमाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि वह थक गए हैं लेकिन इसके साथ ही वह बहुत खुश हैं। वह इससे उबरकर कल अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब आप पूरे दिन बल्लेबाजी करते हो तो नींद लेना आसान नहीं होता है। आप मानसिक रूप से थक जाते हो लेकिन उसके लिए महत्वपूर्ण यही है कि वह छोटे लक्ष्य तय करके उन्हें हासिल करें।