• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , शनिवार, 4 अगस्त 2007 (18:01 IST)

आईसीएल पर प्रतिबंध क्रिकेटरों के हित में-पीसीबी

आईसीएल पर प्रतिबंध क्रिकेटरों के हित में-पीसीबी -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में अपने खिलाड़ियों के खेलने पर लगाए गए प्रतिबंध पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि अपने राष्ट्रीय क्रिकेटरों के हित में यह कदम उठाया है।

पीसीबी के प्रमुख नसीम अशरफ ने पाकिस्तानी समाचार पत्र 'द न्यूज' से कहा कि हमने अपने खिलाड़ियों को चोट और थकान से बचाने के लिए एस्सेल समूह की प्रस्तावित लीग में उनके खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। हमने किसी को संतुष्ट या खुश करने के लिए यह फैसला नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि पीसीबी ने आईसीएल पर कड़ा रुख इसलिए अपनाया है, ताकि हमारे खिलाड़ी चोटों और अधिक क्रिकेट की थकान से बच सकें। हमारा पहला और सबसे अहम लक्ष्य राष्ट्रीय हित है।

आजकल वैसे ही ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है और यदि हमारे खिलाड़ी आईसीएल से जुड़ते हैं तो उनके चोटिल होने की आशंका और बढ़ जाती है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी सहित पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को आईसीएल से जुड़ने का न्योता मिला है, लेकिन पीसीबी स्पष्ट कर चुका है कि यदि उसके अनुबंध से जुड़ा कोई भी खिलाड़ी आईसीएल में शामिल होगा, तो वह भविष्य में पाकिस्तान की ओर से नहीं खेल सकेगा।