• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , सोमवार, 21 जून 2010 (08:58 IST)

अफरीदी की कप्तानी से इमरान संतुष्ट

अफरीदी की कप्तानी से इमरान संतुष्ट -
पाकिस्तान एशिया कप में भले ही दोनों मैच हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया हो, लेकिन पूर्व क्रिकेटर इमरान खान शाहिद अफरीदी की कप्तानी से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

एशिया कप में अफरीदी की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा कि अफरीदी की असल परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सिरीज में होगी क्योंकि वहाँ विपक्षी मजबूत और परिस्थितियाँ अलग होंगी।

उन्होंने कहा कि अब तक अफरीदी की कप्तानी से मैं संतुष्ट हूँ, लेकिन असल परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में होगी। शनिवार को भारत के खिलाफ मात खाने के बारे में इमरान ने कहा कि इस हार से साबित होता है कि पाकिस्तान की टीम में खेल के कुछ विभाग में सुधार की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए एशिया कप अच्छी तैयारी है। टीम को कुछ विभाग में सुधार की जरूरत है। (भाषा)