जोगिंदर ने याद किया आखिरी ओवर
भारतीय क्रिकेटर जब आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत की पहली सालगिरह पर कल जश्न में सराबोर थे तब एक शख्स ऑस्ट्रेलिया में अकेला उन लम्हो के रोमांच को याद कर रहा था और यह कोई और नहीं, बल्कि निर्णायक आखिरी ओवर फेंकने वाले जोगिंदर शर्मा है।कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में आखिरी ओवर जोगिंदर को सौंपने का जुआँ खेला था, जो चल निकला। उसी ओवर से स्टार बने जोगिंदर इन दिनों अपनी पत्नी शिखा और साढ़े चार महीने के बेटे मनन के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। एड़ी और कंधे की चोट से उबर रहे जोगिंदर ने तीन महीने पहले मेलबोर्न के एवेन्यू हास्पिटल में ऑपरेशन कराया था, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी में समय लगेगा।उन्होंने मेलबोर्न से एक साक्षात्कार में कहा कि टीम में फिर वापसी करना मुश्किल है। यह टीम में पदार्पण करने से भी मुश्किल है। मुझे सचमुच काफी मेहनत करनी होगी। सिर्फ अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही मैं टीम में लौट सकता हूँ। यह पूछने पर कि क्या भारत-इंग्लैंड श्रृंखला उनका लक्ष्य है? रोहतक के इस खिलाड़ी ने कहा यह इस पर निर्भर करता है कि मैं कब तक ठीक होता हूँ। मैं 30 सितंबर को भारत लौटूँगा और उसके बाद फिजियो बताऐँगे कि मैं कब तक वापसी कर सकता हूँ।