ऑनलाइन AIEEE : प्रश्नों के हल में रखें सावधानी
वेबदुनिया डेस्क
एआईईईई की ऑनलाइन परीक्षा 7 से शुरू होकर 26 मई तक होने जा रही है। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए ऑनलाइन परीक्षा में जो सॉफ्टवेयर रहेगा, उसमें विद्यार्थियों के सुविधाओं के लिए कलर्स का प्रयोग किया गया है।जिन प्रश्नों में विद्यार्थी उलझन में हैं, उन प्रश्नों को आप रिव्यू करने लिए दोबारा उस पर टिक कर सकते हैं। वह प्रश्न कम्प्यूर पर अलग रंग में दिखेगा। जो प्रश्न हल नहीं किए गए हैं, उन्हें भी अलग रंग में कम्प्यूटर पर दिखाया जाएगा।