शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) , रविवार, 26 अप्रैल 2009 (17:21 IST)

सिटीग्रुप व मोटोरोला सबसे बड़े करदाता

सिटीग्रुप व मोटोरोला सबसे बड़े करदाता -
आर्थिक मंदी ने भले ही सिटीग्रुप और मोटोरोला की कमर तोड़ दी है लेकिन अगर कर भुगतान की बात करें तो ये दोनों ही कंपनियाँ अमेरिका में प्रमुख करदाताओं की सूची में शुमार हैं। सिटीग्रुप और मोटोरोला का नेतृत्व भारतीय मूल के सीईओ कर रहे हैं।

अमेरिकी व्यावसायिक पत्रिका बिजनेसवीक द्वारा तैयार इस सूची में विक्रम पंडित की अगुवाई वाली सिटीग्रुप और संजय झा की अगुवाई वाली मोटोरोला ने अपनी सालाना आय से अधिक कर का भुगतान किया।

सिटीग्रुप ने पिछले चार चार वर्षों में औसतन अपनी आय के औसतन 106.3 फीसदी के बराबर कर अदा किया। सबसे बड़ करदाताओं की सूची में सिटी छठे स्थान पर है। मोटोरोला ने अपनी आय का 106 फीसदी कर के रूप में भुगतान किया और वह सातवें पायदान पर है।

साथ ही एडोब सिस्टम्ज काग्निजेंट और हार्टफोर्ड फिनांशल को सबसे कम दर से कर का भुगतान करने के लिए 50 कंपनियों की एक अलग सूची में शामिल किया गया है। इन तीनों कंपनियों के मुखिया भी भारतीय मूल के व्यक्ति हैं।