• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: हैदराबाद (वार्ता) , बुधवार, 7 जनवरी 2009 (18:12 IST)

राम मिनापति सत्यम के अंतरिम सीईओ

राम मिनापति सत्यम के अंतरिम सीईओ -
सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेस के संस्थापक अध्यक्ष बी.रामलिंगा राजू के इस्तीफे के साथ ही कंपनी ने राम मिनापति को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त कर दिया।

कंपनी की ओर से जारी बयान में मिनापति ने कहा राजू द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की बात स्वीकारते हुए इस्तीफा देने की पुष्टि की गई।

बयान के मुताबिक राजू के त्याग-पत्र के साथ कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा करने वाले उनके पत्र की प्रति कंपनी प्रबंधन बोर्ड के सभी सदस्यों, अधिकारी और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष और उन सभी शेयर बाजारों के अध्यक्षों को भेज दी गई है, जहाँ कंपनी सूचीबद्ध है।

मिनापति ने इस मौके पर कहा सत्यम में वित्तीय अनियमितताओं के बारे में राजू के खुलासे से हम सभी सकते में हैं। संकट की इस घड़ी में कंपनी के सभी अधिकारी शेयर धारक ग्राहक और सहयोगियों के प्रति प्रतिबद्ध है।