• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (22:49 IST)

राजू परिवार की हिस्सेदारी 2.34 फीसदी

राजू परिवार की हिस्सेदारी 2.34 फीसदी -
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज ने कहा कि ऋणदाओं द्वारा शेयरों की बिक्री के कारण कंपनी में प्रवर्तकों राजू परिवार की हिस्सेदारी घटकर 2.34 फीसदी रह गई है। उक्त ऋणदाओं के पास प्रवर्तकों ने इक्विटी उधार रखी थी।

सत्यम ने नैशनल स्टाक एक्सचेंज को बताया कि आईटी कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा धन जुटाने के लिए ऋणदाओं के पास गिरवी रखे शेयरों की बिक्री से कंपनी में एसआरएसआर होल्डिंग्स की हिस्सेदारी घटकर 2.34 फीसदी हो गई जो पहले 3.60 फीसदी थी।

बी. रामलिंगा राजू के परिवार के पास सितंबर की तिमाही के अंत तक एसआरएसआर होल्डिंग्स के जरिए कंपनी की 8.27 फीसदी हिस्सेदारी थी। ऋणदाओं ने खुले बाजार में सत्यम के 85.30 लाख से ज्यादा शेयर बेचे, जिन्हें प्रवर्तकों ने उनके पास गिरवी रखा था।