शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 1 जून 2009 (13:30 IST)

मारुति की मई में बिक्री बढ़ी

मारुति की मई में बिक्री बढ़ी -
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री मई में 15.75 फीसद बढ़कर 79872 कारों पर पहुँच गई। इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 69001 कारें बेची थीं।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसई) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि घरेलू बाजार में बिक्री 10.35 फीसद बढ़कर 70785 कारों पर पहुँच गई जो मई 2008 में 64143 कारों की थी। इस दौरान कंपनी के वाहनों का निर्यात भी 87.05 प्रतिशत बढ़कर 9087 कारों का रहा जबकि पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 4858 कारों का था।

गौरतलब है कि लगातार पाँचवें महीने मारुति सुजुकी की बिक्री 70000 कारों के स्तर को पार कर गई। मारुति के सबसे पुराने मॉडल एम-800 की बिक्री 65.80 फीसद घटकर 2336 कारों की रही। मई 2008 में मारुति की बिक्री 6830 इकाई थी। कंपनी की ए-2 खंड (अल्ट्रा, वैगनआर, जैन, एस्टिलो, स्विफ्ट एंड ए-स्टार) की बिक्री 20.70 फीसद बढ़कर 53760 इकाई पहुँच गई जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 44539 कारों की थी।

कंपनी की ए-3 खंड (एसएक्स 4 और डिजायर) की बिक्री 14.06 फीसद बढ़कर 6782 कारों पर पहुँच गई।