शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 30 मई 2014 (23:18 IST)

मध्यप्रदेश में रिलायंस सीमेंट का प्रवेश

मध्यप्रदेश में रिलायंस सीमेंट का प्रवेश -
भोपाल। रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (आरसीसी) ने मध्यप्रदेश में सीमेंट की बढ़ती मांग के मद्देनजर यहां के सीमेंट बाजार में उतरने की घोषणा की है।

रिलायंस सीमेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद पाठक कहा कि मध्यप्रदेश भारत के सर्वाधिक सीमेंट खपत वाले राज्यों में से एक है, यहां प्रतिवर्ष करीब 1.30 करोड़ टन की खपत होती है।

उन्होंने कहा कि निरंतर बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों, रीएल एस्टेट, निर्माण तथा अधिरचना के अलावा मध्यप्रदेश में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है जिससे आगामी कुछ वर्षों के दौरान सीमेंट बाजार में 8 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि रिलायंस सीमेंट पूरी तरह से तैयार है और मांग तथा आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए पूरी तरह से लैस है। पाठक ने कहा कि भारतीय सीमेंट उद्योग में यह पहली बार हो रहा है कि रिलायंस सीमेंट के हर कट्टे पर खास क्यूआर कोड छपा होगा।

ग्राहक स्मार्ट फोन का प्रयोग कर इस क्यूआर कोड को स्केन कर सकता है और इस उत्पाद की विशेषताओं पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा और भी महत्वपूर्ण यह है कि कंपनी द्वारा उसे गुणवत्ता आश्वासन दिया जाएगा।

इससे ग्राहक बाजार से सही सीमेंट की पहचानकर खरीद सकेंगे। पाठक ने कहा कि रिलायंस सीमेंट पहले से ही महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्य नगरों में बिक रहा है जहां यह लोगों का सबसे चहेता ब्राण्ड बन चुका है। (भाषा)