शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जून 2013 (19:06 IST)

भारती एयरटेल पर 650 करोड़ का जुर्माना

भारती एयरटेल पर 650 करोड़ का जुर्माना -
FILE
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने रोमिंग नियमों का उल्लंघन करने पर भारती एयरटेल पर 650 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी

कंपनी पर यह जुर्माना वर्ष 2003 और 2005 के बीच 13 सेवा क्षेत्रों में रोमिंग नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है। दूरसंचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने (सबस्क्राइबर लोकल डायलिंग) एसएलडी मामले में 650 करोड़ रुपए के जुर्माने को मंजूरी दे दी है।

दूरसंचार विभाग की एक आंतरिक समिति का आरोप है कि भारती एयरटेल ने एक योजना के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॉल दोनों को ही स्थानीय कॉल के तौर पर 2005 तक जारी रखा, जबकि उसे 2003 में ही इसे बंद करने को कह दिया गया था।

समिति के अनुसार इससे सरकारी खजाने को और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को काफी नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा इस संबंध में मांग नोटिस इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। बहरहाल, कंपनी ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। (भाषा)