शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 दिसंबर 2009 (16:46 IST)

भारत और रूस के बीच व्यापार

भारत और रूस के बीच व्यापार -
सरकार ने बुधवार को बताया कि भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2015 तक 20 अरब अमेरिकी डॉलर करना तय किया गया है।

राकांपा के तारिक अनवर और टी. सुब्बारामी रेड्डी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री आनंद शर्मा ने राज्यसभा को बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होती रही है तथा वर्ष 2015 तक इसे 20 अरब डॉलर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने महसूस किया कि व्यापार में विविधकरण उर्जा आईटी तथा भेषज इत्यादि जैसे वरीयता क्षेत्रों पर फोकस तथा व्यापार-दर-व्यापार संपर्कों को गहन बनाने के माध्यम से इस व्यापार लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। (भाषा)