शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 1 नवंबर 2009 (18:31 IST)

ब्रिटेन, हांगकांग में दफ्तर खोलेगी ओबीसी

ब्रिटेन, हांगकांग में दफ्तर खोलेगी ओबीसी -
विदेश में इस साल अपना पहला दफ्तर खोलने के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्रिटेन और हांगकांग में अपने दफ्तर खोलने की योजना बना रहा है।

ओबीसी के कार्यकारी निदेशक एच रत्नाकर हेगड़े ने कहा कि बैंक विदेश में और तरजीही तौर पर लंदन और हांगकांग में दूसरा कार्यलय खोलने के लिए आरबीआई से अनुमति माँग रहा है।

बैंक ने ब्रिटेन में एक सहयोगी शाखा जबकि हांगकांग में पूर्ण सेवा शाखा खोलने की योजना बनाई है ताकि इन दोनों देशों में रहने वाली प्रवासी भारतीयों की जरूरत पूरी की जा सके और भारतीय कंपनियों को कारोबारी ऋण प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि ओबीसी ने 30 मार्च को दुबई में एक प्रतिनिधि शाखा खोली। इसके साथ बैंक ने 1943 में लाहौर में स्थापना के बाद पहली बार विदेश में कदम रखा।

घरेलू विस्तार के बारे में हेगड़े ने कहा कि बैंक ने दिसंबर के अंत तक करीब 103 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।

बैंक ने विभिन्न स्तरों पर चालू वित्त वर्ष के दौरान 1,500 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,427 कर्मचारियों की भर्ती की थी।