शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , रविवार, 4 अक्टूबर 2009 (13:55 IST)

ब्रिटेन में बिकेगी बाबा रामदेव की दवाई

ब्रिटेन में बिकेगी बाबा रामदेव की दवाई -
स्कॉटलैंड के एक द्वीप पर गत सप्ताह योग केंद्र की नींव रखने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने लिसेस्टर के पूर्वी मिडलैंड्स कस्बे में एक स्वस्थ आहार बिक्री केंद्र शुरू किया है, जहाँ जड़ी बूटी निर्मित भारत में बने पेय और दवाओं की बिक्री की जाएगी।

रामदेव ने कल बेलग्रेव रोड पर ‘नेचुरल हैल्थ शॉप’ का उद्घाटन किया। यह क्षेत्र एशियाई संस्कृति और कारोबार का केंद्र है।

रामदेव के इस कस्बे में काफी अनुयायी हैं और वहाँ भारतीय मूल के लोगों की खासी आबादी है। वह गैर-सरकारी संगठन ‘नेचुरल हैल्थ’ से जुड़े हैं, जो जड़ी बूटी से बने पेय और दवाओं की भारत में बिक्री करता है।

केंद्र के संचालक अशोक जोगिया है जो 2006 में बाबा रामदेव से लिसेस्टर में एक योग शिविर में मिले थे। उन्होंने कहा कि योगासन योग का एक हिस्सा है लेकिन स्वस्थ आहार भी महत्वपूर्ण है।