• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:19 IST)

पार्श्वनाथ 2699 करोड़ निवेश करेगी

पार्श्वनाथ 2699 करोड़ निवेश करेगी -
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड ने चंडीगढ में 2699 करोड़ रु. निवेश से 123 एकड़ क्षेत्र में टाउनशिप बनाने के लिए चंडीगढ आवास बोर्ड से गठजोड़ किया है। कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि उच्च वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली इस टाउनशिप के लिए कंपनी आंतरिक स्रोतों के अलावा अग्रणी वित्तीय संस्थानों से ऋण लेगी।

कंपनी को इस परियोजना से 4100 करोड़ रु. का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस टाउनशिप में 38.5 लाख वर्ग फुट जगह में आवासीय और 2.7 लाख वर्ग फुट स्थान में व्यावसायिक निर्माण होंगे। इस परियोजना को काम शुरू होने के बाद ढाई वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाना है। कंपनी ने इस परियोजना के लिए चंडीगढ़ आवास बोर्ड को 1721 करोड़ रु. का भुगतान किया है।