शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 10 अगस्त 2011 (12:07 IST)

दो साल तक नहीं लगेगा ब्याज

दो साल तक नहीं लगेगा ब्याज -
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अगले दो साल तक लगभग ‘शून्य’ के स्तर पर रखने का फैसला किया है। अर्थव्यवस्था की कमजोर तस्वीर पेश करते हुए फेडरल रिजर्व ने कहा है कि यह स्थिति निकट भविष्य में कुछ समय तक बनी रहेगी।

फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने कहा कि वर्तमान में चलाए जा रहे आर्थिक पुनरुद्धार के प्रयासों तथा महंगाई को एक निश्चित स्तर पर रखने के लिए कमेटी ने फैसला किया है कि फेडरल कोष की दरें शून्य से 0.25 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी।

एफएमओसी ने बयान में कहा कि कमेटी ने वर्तमान में अनुमान लगाया है कि आर्थिक स्थितियां संसाधनों के इस्तेमाल की निचली दर तथा मध्यम अवधि में महंगाई के परिदृश्य की वजह से फेडरल कोष की दरें 2013 के मध्य तक बेहद कम स्तर पर रहेंगी।

हालांकि कमेटी का यह फैसला सर्वसम्मति से नहीं लिया जा सका। फेडरल रिजर्व बोर्ड के चेयरमैन बेन एस बर्नान्के और उप प्रमुख विलियम सी डुडले ने पांच अन्य के साथ इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि भारतीय अमेरिकी नारायण कोचरलाकोता सहित तीन अन्य ने इस प्रस्ताव के विरोध में वोट किया।

साख निर्धारण एजेंसी एसएंडपी द्वारा अमेरिका की ऋण साख को ट्रिपल ए से घटाकर एएप्लस किए जाने के बाद एफएमओसी ने यह कदम उठाया है। एफएमओसी का कहना है कि आगामी तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि की दर उसके द्वारा पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी। साथ ही बेरोजगारी की दर में गिरावट भी कम होगी। (भाषा)