तीन माह में 30 अमेरिकी बैंक धराशायी
अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र का संकट जारी है। अभी भी हर माह औसतन 10 बैंक धराशायी हो रहे हैं। इस साल अब तक 30 अमेरिकी बैंकों पर ताला लग चुका है। आगामी हफ्तों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।सिंतबर, 2008 में वाल स्ट्रीट की प्रमुख कंपनी लेमन ब्रदर्स के धराशायी होने के बाद से 184 अमेरिकी बैंक बंद हो चुके हैं। आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह चार बैंक बंद हुए हैं। 12
मार्च को पार्क एवेन्यू बैंक, स्टेटवाइड बैंक और ओल्ड सदर्न बैंक धराशायी हुआ, जबकि 11 मार्च को लिबर्टीपाइंट बैंक पर ताला लगा था।अमेरिका के छोटे और मध्यम बैंकों पर मंदी की मार ज्यादा पड़ रही है। इसकी वजह यह है कि बेरोजगारी की ऊँची दर की वजह से डिफाल्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है। (भाषा)