• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 26 नवंबर 2007 (12:11 IST)

टाटा मोटर्स की दस लाखवीं इंडिका कार

टाटा मोटर्स की दस लाखवीं इंडिका कार -
देश की ऑटोमोबाइल वर्ग की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने यात्री कार वर्ग में इंडिका मॉडलों की 10 लाखवीं कार का उत्पादन कर बडी सफलता हासिल की है। कंपनी ने इंडिका का उत्पादन पुणे संयंत्र में जनवरी 1999 में शुरू किया और मार्च 2001 में इसे एक लाखवीं कार बनाने में सफलता मिली।

चार वर्ष बाद कंपनी की फरवरी 2005 में पाँच लाखवीं कार तैयार हुई और नौ लाख से दस लाख का आँकड़ा छूने में उसे मात्र सात माह का समय लगा। टाटा मोटर्स की तरफ से इस सफलता पर संतोष जताते हुए अध्यक्ष रतन टाटा ने वक्तव्य में कहा कि कंपनी के कार उत्पादन से जुड़े सभी कर्मचारियों के लिए यह सफलता मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इंडिका के साथ देश के यात्री कार बाजार में कदम रखा और इसके बाद निरंतर आगे बढ़ती चली गई।