शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई (भाषा) , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009 (22:52 IST)

जेट-किंगफिशर पर 800 करोड़ बकाया

जेट-किंगफिशर पर 800 करोड़ बकाया -
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने शुक्रवार को कहा कि निजी विमानन कंपनियाँ जेट एयरवेज और किंगफिशर पर तीन तेल कंपनियों- इंडियन ऑइल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम का 800 करोड़ रुपए बकाया है।

उन्होंने कहा कि मुझे कल ही प्रफुल्ल पटेल द्वारा बताया गया कि अभी भी 800 करोड़ रुपए का भुगतान उनके (निजी विमानन कंपनियों) द्वारा किया जाना है।

देवड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि उक्त दोनों विमानन कंपनियाँ चलें, लेकिन हम यह नहीं चाहते कि ये कंपनियाँ तेल कंपनियों की कीमत पर चलें। हम उन्हें क्रेडिट दे सकते हैं और हमने उन्हें क्रेडिट दिया है, लेकिन अगर वे सक्षम नहीं है तो आगे नहीं चल सकतीं।