शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , शनिवार, 5 मई 2012 (01:23 IST)

जुकरबर्ग की संपत्ति में होगी भारी वृद्धि

जुकरबर्ग की संपत्ति में होगी भारी वृद्धि -
फेसबुक के आईपीओ से इसके सह-संस्थापक 27 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति बहुत अधिक बढ़ेगी और उनके पास एक अरब डॉलर नकदी और 17.6 अरब डॉलर के शेयर होंगे।

फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को बताया कि वह 33.74 करोड़ शेयर बेचेगा और आईपीओ का मूल्य दायरा 28-35 डॉलर प्रति शेयर का होगा। इस मूल्य दायरे के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 77 अरब डॉलर से 96 अरब डॉलर के बीच होगा।

जुकरबर्ग के पास 53.38 करोड़ शेयर हैं और वे 3.02 करोड़ शेयर बेचेंगे, जिन्हें तय मूल्य दायरे के उच्चतर स्तर पर बेचने से 1.05 अरब डॉलर नकद मिलेंगे। यदि फेसबुक का शेयर मूल्य दायरे की शीर्ष कीमत पर तय होता है तो उनके शेष 50.4 करोड़ शेयरों से वे 17.6 अरब डॉलर के मालिक होंगे।

मूल्य दायरे से संकेत मिलता है कि जुकरबर्ग की संपत्ति 18.68 अरब डॉलर की होगी। इस तरह वे माइक्रोसॉफ्ट कार्प के स्टीव बामर और विप्रो के अजीम प्रेमजी से ज्यादा अमीर होंगे। (भाषा)