• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जून 2010 (18:56 IST)

लेंबोरघिनी ने स्पोर्ट्स कार पेश की

लेंबोरघिनी ने स्पोर्ट्स कार पेश की -
इटली की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेंबोरगिनी ने अपनी स्पोर्ट्स कार मर्सिलियाजो एलपी 670-3 सुपरवेलोसे का सीमित संस्करण यहाँ पेश किया।

भारत में इस कार की शोरूम कीमत 3.6 करोड़ रुपए रहेगी। यह कार 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड सीमा 342 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी के लिए भारत में एकमात्र वितरक एक्सक्लूजिव मोटर्स है। (भाषा)