मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. रिलायंस को मिले गैस के और भंडार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (21:06 IST)

रिलायंस को मिले गैस के और भंडार

Reliance Industries | रिलायंस को मिले गैस के और भंडार
रिलायंस इंडस्ट्रीज को कृष्णा गोदावरी बेसिन में चार और छोटे गैस क्षेत्र मिले हैं, जहाँ से वाणिज्यिक रूप से गैस निकाली जा सकती है।

कंपनी ने तेल नियामक डीजीएच को सूचित किया है कि नये क्षेत्र डी1 तथा डी3 क्षेत्रों के आसपास ही हैं।

जानकार सूत्रों का कहना है कि रिलायंस ने 19 फरवरी को तेल नियामक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय को सूचित किया कि डी1 व डी3 के आसपास चार छोटे गैस क्षेत्र मिले हैं, जहाँ से गैस वाणिज्यिक रूप से उत्पादित की जा सकती है।

केजी डी6 ब्लॉक में स्थित इन क्षेत्रों में 1000-2000 घन फुट गैस भंडार हो सकता है। (भाषा)