• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. भारतीय एडीआर 1.3 अरब डॉलर बढ़ा
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 2 मई 2010 (20:35 IST)

भारतीय एडीआर 1.3 अरब डॉलर बढ़ा

Indian ADR increased | भारतीय एडीआर 1.3 अरब डॉलर बढ़ा
अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबार कर रही भारतीय कंपनियों के बाजार पूँजीकरण में पिछले महीने 1.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ।

अप्रैल में न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज और नास्डैक में सूचीबद्ध 16 भारतीय कंपनियों ने अपने बाजार पूँजीकरण में 1.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की जिसमें एचडीएफसी बैंक का बाजार पूँजीकरण 1.47 अरब डॉलर बढ़कर 22.63 अरब डॉलर पहुँच गया।

बाजार पूँजीकरण में 87.7 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ टाटा मोटर्स दूसरे पायदान पर रही और उसका बाजार पूँजीकरण 9.18 अरब डॉलर पहुँच गया।

वहीं दूसरी ओर, आईटी कंपनी इनफोसिस टेक का बाजार पूँजीकरण 64.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.23 अरब डॉलर रहा। हालाँकि इन 16 कंपनियों में से विप्रो और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज सहित नौ कंपनियों के बाजार पूँजीकरण में गिरावट आई।

अप्रैल के दौरान विप्रो का बाजार पूँजीकरण 1.24 अरब डॉलर घटकर 32.96 अरब डॉलर रह गया, जबकि स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का बाजार पूँजीकरण 39.5 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 15.24 अरब डॉलर रहा। (भाषा)